Tuesday, 6 July 2021

Courage - Rishabh Sheikh

I believe that one of the solutions to overcome fear is to develop courage. Courage is the mental and emotional preparedness and ability to deal with difficult, challenging, and sometimes seemingly impossible circumstances. 

Courage is a highly prized virtue, and many famous and respected people have spoken or written about it over the year. We probably all have an idea of what we mean by courage or bravery, as it is sometimes known.

I learned that courage is not the absence of fear but the triumph over it. The brave man is not one who does not feel afraid; he is ready to face it.  

Rishab Sheikh
Class III
The Fabindia School 

Don't Judge Me - Rahul Vaishnav

I don't need the army,
I have my sword,
Please don't judge me, 
You are not the lord,
One day I won't have a single but collection of ford,
Your thinking for me won't make me frown,
Your vibes won't let me down,
Beware, I'm coming for my crown.....


Rahul Vaishnav
Class XII
The Fabindia School

Monday, 21 June 2021

कोरोना काल में सेवा - भावेश चौधरी

कोरोना काल में सेवा
मेरा नाम भावेश चौधरी है। 21 मार्च 2020 सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन हो चुका था। धीरे - धीरे कोरोनावायरस देश दुनिया में अपने पैर पसार चुका था।स्काउट गाइड में होने के नाते मैंने अपने गांव में दो महीने ड्यूटी की। सब के घर घर जाकर पैसे इकट्ठे किए और उन पैसों से कपड़े के मास्क बनाए। फिर हमने 5500 मास्क बनाए और घर - घर जाकर मास्क वितरित किए। साथ ही सबको कहा कि जब भी आप घर से बाहर निकलेंगे तो मास्क पहनकर निकलेंगे। हमने कुत्तों के लिए बिस्किट और गायों के लिए चारा की व्यवस्था की। उसके बाद मैंने बैंक में भी ड्यूटी की थी। बैंक में 2 मीटर की दूरी बनवाना, एक-एक करके अंदर जाने देना आदि निर्देश देते थे। हम सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक ड्यूटी करते थे। मैंने लुणावा ग्राम पंचायत में भी ड्यूटी की और वहां पर भी हमने कोरोना के गाइडलाइन का पालन करवाया। हमने हमारे गांव में सैनिटाइजर का उपयोग करना बताया।

लुणावा में कांटेश्वर महादेव मंदिर के पास एक घर था, वहां पर एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था। उनके घर वालों को हमने खाने का सामान, पानी का टैंकर आदि की व्यवस्था करवाई थी। उसके बाद हमने बाली में ' नो मास्क नो एंट्री' की रैली में भाग लिया और सब दुकानों पर कोरोना जागरूकता के पोस्टर लगाए जिससे लोग जागरूक हो सके। हमने आलू और पूरी भोजन की व्यवस्था करवाई और पैकेट बंद करके गरीबों तक पहुंचाया और इस तरह से हमने इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा की।

Bhavesh Sirvi
Class - X
The Fabindia School

Reflections Since 2021