Tuesday, 11 October 2022

दोस्ती और परिवार - रिशोना चोपड़ा

जब हम किसी से मिलते हैं तो अनजाने में हम लोगों को हमसे दूर धकेल देते हैं, भले ही हम उन्हें लंबे समय से जानते हों। मैंने इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया है। हम सभी को एक ऐसा दोस्त चाहिए जो हमारे लिए संपूर्ण हो और किसी का दोस्त न हो। हम अक्सर उनके पीछे भागते हैं जो हमें नहीं चाहते लेकिन उन्हें भूल जाते हैं जो हमारे साथ रहना चाहते हैं। मेरा मतलब वह दोस्त है जो हमारा दोस्त बनना चाहता है; हमारे माता-पिता और भगवान हमेशा साथ हैं, और उनके पीछे भागने वाला कोई नहीं है।

इस दुनिया में हम अजनबियों और परिवार के बाहर के लोगों को ज्यादा मानने लगते हैं और परिवार में दोस्ती की उपेक्षा करने लगते हैं।

रिशोना चोपड़ा
कक्षा 6
ज्ञानश्री स्कूल

Monday, 10 October 2022

मित्रता - यशराज शर्मा


किसी ने सही कहा है कि सच्चे दोस्त वे होते हैं जो आपके साथ बुरी और अच्छी परिस्तिथियों में खड़े रहे और आपके जीवन के हर मोड़ हर कदम पर आपकी सहायता करते हैं l 

हमारे जीवन में हमारे कई मित्र होते है और आगे भी होंगे। कुछ बहुत सहायता करने वाले या कुछ जिनको ज्यादा करना अच्छा नहीं लगता। लेकिन हमारे जीवन में जब भी कोई एक अच्छा, विश्वसनीय मित्र मिले तो हमे उसका भी आदर करना चाहिए जिससे हम भी उससे कुछ सीख पाए और अच्छे संबंध रख पाएँ, यह सब बाते लिख कर मेरे मन में मुझे अपने एक बहुत पुराने दोस्त की याद आई उसका नाम है आयुतांश। आपको उसके बारे में थोड़ा कुछ बताता हूँ ।

 

जब मैं कक्षा ३ में था तब मैने ज्ञानश्री में दाखिला लिया था। मुझे याद है मेरी कक्षा थी '३ स'l  एक दिन मैं स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेल रहा था जब मेरा पैर मुड़ गया और मैं ज़मीन पर गिर कर गुलाटी मार गया। तब वो मेरे पास आया और मुझे उठाने के लिए हाथ बढ़ाया , मैं उसकी सहायता से उठा और हम दोनों उस क्षण से बहुत अच्छे मित्र बन गए । तबसे हम हमेशा साथ में फुटबॉल खेलते थे और हमेशा एक ही टीम में होते,हम दोनों एक दूसरे की गृहकार्य में भी मदद किया करते थे, वे हमारे लिए बहुत मज़े से भरा समय हुआ करता था। 


लेकिन जब हम छट्टी कक्षा में पहुँचे , एक दिन उसने मुझे बताया कि उसके पिताजी का जम्मू में तबादला हो गया है और वह अब स्कूल छोड़ कर जम्मू जाएगा। वो दिन हम दोनों के लिए बिलकुल ख़ुशी का दिन नहीं था। उसके जाने के बाद भी हम बहुत समय तक संपर्क में रहे लेकिन अब हम दोनों कई महीनो से बात नहीं हुई है। मुझे कभी कभी उसकी बहुत याद भी आती है। 

काश वो समय वापस आ जाये…और हम फिर सी वही पल जी सकें। 


यशराज शर्मा 

कक्षा ८ - ड 

ज्ञानश्री विद्यालय 

Sunday, 9 October 2022

Never Give Up - Rishona Chopra

Nature has a lot to teach us; the spider teaches us to be patient and never give up. See how delicately a spider creates its web? Even despite failures, it is dedicated to making a home for itself. It is our habit to give up on the smallest of things. While playing snakes and ladders, we reach the top but finally get bit by a snake at 99, giving up trying again. When we complete the small things, the big stuff gets completed themselves.  

Have you told someone, or has someone told you – “You have made a particular habit since childhood, and you will never change.” Do you believe it is difficult or impossible to change a habit, especially if it is solid and old? First, we must change our pattern of saying, “I cannot change habits.” Absolutely any unhealthy or uncomfortable habit can be changed. Let’s not say “I have such an old habit of coming late… habit of gossiping… habit of being irritable… habit of skipping breakfast…So I cannot change.” 

Anything we repeatedly do becomes our habit. By avoiding or changing a few times, the old habit is finished. We need to constantly work on it even if we failed earlier. If we give up, it becomes more robust and weakens our willpower. Let’s confront our uncomfortable habits and ask ourselves – “Why should I change this habit? How to change? Do I want to change?” Once our want to change is substantial, changing becomes simple.

Is there anyone we know who has never changed a habit? Pretty sure there can be no one. Each of us has created certain habits and changed them for some reason. The wrong belief that we cannot change habits strengthens negative habits and blocks our transformation. Sit back and check how you control your habits and that your habits no longer hold you. As you check repeatedly and create thoughts of what you want your reality to be your willpower increases. You let go of uncomfortable habits, dependencies and addictions. You will easily be able to choose what stays on your mind. There will be no habit that you cannot change. You can get over deeper addictions, not just small habits like drinking too much tea or coffee or watching TV while eating. You will eventually become who you wish to be.

Rishona Chopra
Grade VI
Gyanshree School